कोलकाता, 14 मई (वीएनआई)आईपीएल के नौवें संस्करण में कल ईडन गार्डंस में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए दूसरे मुक़ाबले में डकवर्थ लूईस नियम के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. मैच दो घंटे से अधिक समय तक बारिश से प्रभावित इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 9 ओवर में 66 रनों का संशेधित लक्ष्य मिला.
हालांकि 8 रन तक कोलकाता ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उत्थप्पा के विकेट खो दिए.
लेकिन इसके बाद मनीष पांडेय ने नाबाद 15 और यूसुफ़ पठान ने नाबाद 37 रन बना कर केवल 5 ओवर में ही टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. पठान ने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले पुणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने 17.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।
पुणे के लिए जार्ज बैली ने 33 और उस्मान ख़्वाज़ा ने 21 रन बनाए.
स्पिनर पीयूष चावला ने 21 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए यूसुफ पठान की तूफानी पारी से नाइट राईडर्स के .
केकेआर की टीम 11 मैच में सात जीत से 14 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पुणे की टीम के 12 मैचों में सिर्फ छह अंक हैं और वह अंतिम स्थान पर चल रही है।वी एन आई