नई दिल्ली,१ मई (वी एन आई)भारत यात्रा पर आये तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद बयान दिया है.इस संबंध मे उन्होने कश्मीर मसले के समाधान के लिए बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव देते हुए तुर्की के भी िस वार्ता मे शामिल होने की पेशकश की.
उन्होंने डब्ल्यूआईओएन समाचार चैनल से एक साक्षात्कार में कहा ‘‘हमें (कश्मीर में) और लोगों को हताहत नहीं होने देना चाहिए. बहुपक्षीय वार्ता करके (जिसमें हम शामिल हो सकें), हम इस मुद्दे का एक बार में हमेशा के लिए समाधान करने की कोशिश कर सकते हैं.इर्दोगान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही तुर्की के मित्र हैं और वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद करना चाहते हैं’’ तुर्की के नेता ने कहा कि यह दोनों के हित में है कि वह इस मुद्दे को हल करें और इसे भावी पीढ़ी के लिए न छोड़ें जिसे परेशानी का सामना करना होगा.
लेकिन खुद अपने देश मे गहरे असंतोष का बिंदु बनी तुर्की में कुर्द समस्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी कश्मीर मुद्दे से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा ‘‘हमें कुर्द लोगों से कोई समस्या नहीं है। हमें एक आतंकी संगठन से समस्या है.’’ उन्होंने कहा ‘‘यह (कुर्द समस्या) एक भूभागीय विवाद है। जम्मू कश्मीर में स्थिति अलग है. हम उनकी तुलना करने की गलती न करें.’’