लंदन, 17 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई) ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स की हत्या से पूरे ब्रिटेन और यूरोप मे शोक व्याप्त है. यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने (ब्रेक्जिट) को लेकर 23 जून के जनमत संग्रह से ठीक पहले उत्तरी इंग्लैंड स्थित जो के संसदीय क्षेत्र में कल गोली और चाकू से हमला कर उन की हत्या कर दी गई. जो अगले सप्ताह 22 जून को अपना 42 वां जन्मदिन मनाने वाली थीं.उनके परिवार् मे उनके पति व ५ और ३ साल के बच्चे है.
कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड के उनके चुनावी क्षेत्र में एक सभा के दौरान हमला हुआ. हमलावर ने उन्हें उनपर पहले चाकू से वार किया उसके बाद गोली मार दी. यह हादसा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ सदस्यता पर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह से ठीक पहले हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने हमलावर को कम से कम दो बार ‘‘ब्रिटेन के हित को उपर रखो’’ चिल्लाते सुना.काक्स देश में 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन कर रही थीं. इस घटना के बाद जनमत संग्रह को एक दिन के लिये स्थगित कर् दिया गया.जो लेबर पार्टी की अभरती हुई काफी प्रखर सॉसद मानी जाती थी. उनकी हत्या के बाद ब्रिटिश प्रधान मंत्री निवास और शाही बर्घिहम पेलेस मे ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है.
हमले के बाद सांसद को वायु एंबुलेंस से ‘लीड्स जनरल इनफर्मेरी' भरती कराया गया,जहा बाद मे उन्होने दम तोड़ दिया हमले में एक और व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है. वह गंभीर रुप से घायल नहीं है. उसकी उम्र 70-80 साल के बीच है.
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि जो कॉक्स ने आज हुए हमले के बाद दम तोड दिया।' वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उसके पास से आग्नेयास्त्र सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं.वीएनआई