मोसुल, 24 फरवरी (वीएनआई)। आतंकवादी संगठन आईएस के आतंकवादियों के कब्जे से मोसुल हवाईअड्डे पर इराकी सुरक्षाबलों ने दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
समाचार एजेंसी ने इराकी संघीय पुलिस प्रमुख शेखर जावदत के हवाले से बताया कि इराकी सुरक्षाबल हवाईअड्डे के पास अल-गजलानी बैरेकों के गेट तक पहुंच गए थे। जवादत ने बताया कि हवाईअड्डे के रनवे, हॉल और अन्य हिस्से पहले ही सराकरी बलों के हाथ में थे।
इराकी सुरक्षाबलों ने मोसुल के पश्चिमी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया था। हवाईअड्डे पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में आईएस के 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि 12 अन्य को बंधक बना लिया गया।