आयोवा 2 फरवरी (वीएनआई) अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में मतदान के साथ चुनावी जंग की शुरूआत हो गई है। अमरीकी मीडिया के सर्वेक्षणों के रूझान में डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन आगे है और वे अपने प्रतिद्वंदी वेरमांट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स पर मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.हालांकि विवादों से घिरे रहने वाले अरबपति सीनेटर डॉनल्ड ट्रंप पहले दौर में हार गए हैं, वहां टेड क्रूज़ जीते हैं.
दोनों दलों में यह भीतरी मुकाबला कड़ा है। रिपब्लिकन पार्टी का दावेदार बनने के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं
इस चुनाव की प्रक्रिया आयोवा से शुरू हुई है, जो अगले कुछ हफ़्तों तक अमरीका के बाकी के 49 राज्यों और अमरीका शासित इलाक़ो में जारी रहेगी.