नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) संसद की कार्यवाही में 'फर्जी हस्ताक्षर' वाले विवाद पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने झूठ फैलाया है कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए ये भी कहा कि वह चाहे तो 'फर्जी हस्ताक्षर' वाला कागज दिखा सकते हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा, मैं भाजपा नेताओं को वह कागज लाने की चुनौती देता हूं जिस पर जाली हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने आगे कहा, नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की। लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
गौरतलब है बीते 07 अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाय था कि सांसद राघव चड्ढा ने पांच राज्यसभा सांसदों के 'फर्जी हस्ताक्षर' वाले दस्तावेज पेश किए थे।
No comments found. Be a first comment here!