हवाना, 22 अप्रैल (वी एन आई)। क्यूबा औरवी एन आई मोरक्को के बीच 37 साल बाद फिर से राजनयिक संबंध स्थापित होंगे। दोनों देशों ने इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में दोनों देशों के राजदूतों ने शुक्रवार को इससे संबंधित समझौते पर न्यूयार्क में हस्ताक्षर किए।
समझौते के मुताबिक, "दोनों सरकारों के बीच राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग पर आधारित मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए सहमति बनी।"
मोरक्को के सुल्तान मोहम्मद छठे पहले ही क्यूबा में दूतावास खोलने का आदेश दे चुके हैं।
मोरक्को ने 1980 में क्यूबा के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए थे, जब इस लैटिन अमेरिकी देश ने 'वेस्टर्न सहारा' को स्वतंत्र 'सहारवी अरब डेमोक्रेटिक रिपब्पिलक' के रूप में मान्यता दी थी। मोरक्को इस क्षेत्र के अपना होने का दावा करता है।