संयुक्त राष्ट्र, 4 फरवरी(सुनील कुमार/वी एन आई ) अंतरराष्ट्रीय शांति सेना अभियानो से जुडे भारत के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जय शंकर मेनन को संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जनरल मेनन गोलान हाइट्स में सीरिया-इजरायल संघर्ष विराम पर नजर रखेंगे
मेनन ने नेपाल के लेफ्टिनेट जनरल पूर्ण चंद्र थापा की जगह ली है, जिनका कार्यकाल गत रविवार को समाप्त हो गया। मेनन भारतीय थल सेना में उपकरण प्रबंधन के अतिरिक्त महानिदेशक हैं।संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उनकी नि्युक्ति की घोषणा की
बान के उप प्रवक्ता फरहान हक ने ्जनरल मेनन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, "मेनन अपने व्यापक अनुभव के साथ नई जिम्मेदारी संभालेंगे।"
मेनन ने इस क्षेत्र में 2007 से लेकर 2009 के दौरान लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के साथ यहां सेवाएं दी हैं। इसलिए वह इस क्षेत्र से परिचित हैं। यूएनडीओएफ की स्थापना 1974 में इजरायल और सीरिया के बीच संघर्ष विराम और मुक्ति समझौते के पर्यवेक्षण के लिए हुई थी। वे अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शांति अभियानो सेजुडे रहे. वी एन आई