अमेरिका ने कहा भारत एक प्रमुख साझेदार है ,और बना रहेगा

By Shobhna Jain | Posted on 19th Nov 2016 | विदेश
altimg
वाशिंगटन, 19 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बार फिर भारत को अमेरिका का एक प्रमुख साझेदार बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध है , और बना रहेगा. श्री किर्बी यहा अमरीका मे भारत के नये राजदूत नवतेज सरना का स्वागत कर रहे थे जॉन किर्बी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारत और अमेरिका के संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल पर बीते शुक्रवार को कहा, हमारे नए राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद क्या होगा, यह नया प्रशासन ही कह सकता है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत अमेरिका का प्रमुख साझेदार है और रहेगा.. दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध बने रहेंगे। किर्बी ने आगे कहा, हम भारत के साथ अपने रिश्ते को बेहद महत्व और सम्मान देते हैं। हमने इस संबंध को मजबूत बनाने और सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है।"किर्बी ने कहा, हम ओबामा प्रशासन की शेष अवधि में इस पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। वहीं अमेरिका के लिए भारत के नए राजदूत नवतेज सरना की नियुक्ति के बारे में किर्बी ने कहा, हम नए राजदूत का स्वागत करते हैं और उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 10th May 2023

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india