अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले में 94 लोगो की मौत

By Shobhna Jain | Posted on 15th Apr 2017 | विदेश
altimg
जलालाबाद, 15 अप्रैल (वीएनआई)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में दो दिन पहले किए गए अमेरिकी हमले में मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। स्थानीय सरकार ने आज यह जानकारी दी। अमेरिका ने आईएस के आतंकवादियों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की सीमा से सटे पहाड़ी प्रांत के आचिन जिले में 'जीबीयू-43' बम गिराया था, जिसे 'मदर ऑफ ऑल बम्स' भी कहा जाता है। 'जीबीयू-43' अथवा मैसिव आर्डनेंस एयर ब्लास्ट (एमओएबी) सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम है। स्थानीय सरकार ने अपने बयान में कहा, "गुरुवार को आचिन जिले के असादखिल क्षेत्र के मोहमंद दारा गांव में हुए हवाई हमलों में 94 आतंकवादियों के मारे जाने की रिपोर्ट है।" बयान के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में चार प्रमुख स्थानीय आईएस कमांडर भी हैं, जिनके नाम अम्जा अबूबाकिर, हामिद, मोहम्मद एब्रानी और वाकीन (मृत आईएस नेता हाफिज सईद का भाई) हैं। हमले में कई विदेशी आतंकवादी भी मारे गए। हमले में कई बंकर, 300 मीटर लंबी सुरंग के साथ ही एक विशाल हथियार और गोला-बारूद डिपो और आईएस का बड़ा ठिकाना नष्ट हो गया। बयान में बताया गया कि किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

निंदा और मदद
Posted on 20th Feb 2017
आज का दिन : Flag Day
Posted on 7th Dec 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india