दमिश्क, 25 फरवरी (वीएनआई)। सीरिया में सुसियन के एक गांव में कल आत्मघाती कार बम विस्फोट में 60 लोगों की मौत हो गई। तुर्की समर्थित विद्रोहियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया।
ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, अधिकतर मृतक विद्रोही हैं। गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट तुर्की सुरक्षाबलों के साथ 100 दिनों के संघर्ष के बाद अल-बाब से भाग खड़ी हुआ था।