मुंबई, 04 अप्रैल, (वीएनआई) सोमवार सुबह देश के शेयर बाज़ारो में शुरुआती कारोबार में तेजी का असर देखा गया। देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को लगभग सुबह 9:40 बजे 75.89 अंको की तेजी के साथ 25345.53 पर और देश के दूसरे सूचकांक निफ्टी को भी लगभग इसी समय 23.45 अंको की तेजी के साथ 7736.50 कारोबार करते देखा गया।
देश का प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक आज सुबह 64.34 अंको की तेजी के साथ 25333.98 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.10 अंको की तेजी के साथ 7733.15 पर खुला।