नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनलॉक-1 में कुछ सख्त कदम उठाए है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना संक्रमित इलाकों में हफ्ते के दो दिन पूरी तरह से शटडाउन रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सख्त फैसले लेने जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाना होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जून में हफ्ते के दो दिन राज्य के 11 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन रखा जाएगा। जून के हर शनिवार और रविवार को राज्य के 11 जिलों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
ओडिशा सरकार ने लोगों को कम से कम घरों से निकलने की सलाह दी है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं सरकार ने हर दिन 10 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब हर दिन रात में 7 बजे शाम से लेकर 5 बजे सुबह तक कर्फ्यू रहेगा। जिसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही लोगों को घरों से निकलने की छूट दी जाएगी। गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण से अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2388 पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!