नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस समरोह 15 अगस्त से पहले सेना के पाइप और ड्रम बैंड 05 अगस्त, 2015 को इंडिया गेट पर पहले प्रदर्शन के साथ दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह की पवित्रता के अनुरूप देशभक्ति के सैन्य धुन बजाए जाते हैं। इस तरह के बैंड प्रदर्शन देश के 113 स्थानों पर किए जा रहे हैं।
भारतीय सेना द्वारा इसके अतिरिक्त देश के 35 स्थानों पर ‘नो योर आर्मी एक्जिबिशन’ तथा ‘विपन डिसप्ले’ प्रदर्शनी आयोजित करने की योजना है। इसे 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से केंद्रीय वाहन डिपो (दिल्ली छावनी), निकट सदर बाजार में भी आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी जनता के लिए खुली है। ऐसा आयोजन भारतीय सेना के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह समारोह 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस परेड के साथ संपन्न होगा।