रंगून 6 नवंबर (वीएनआई) म्यांमार में आगामी रविवार को होने वाले आम चुनावों के लिये हो रहा आज थम जायेगा, प्रचार का आज आख़िरी दिन है.म्यांमार में हो रहे इन आम चुनावों में विपक्षी नेता आंग सान सू ची की पार्टी को बढ़त मिलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
गौरतलब है कि आंग सान सू की ने सार्वजनिक तौर पर पहली बार म्यांमार मे सरकार बनाने की प्रबल इच्छा को व्यक्त किया है। देश में ढाई दशक बाद रविवार को होने जा रहे पहले मुक्त आम चुनाव से पूर्व विपक्षी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की प्रमुख सू की ने कहा कि उनकी पार्टी के जीतने पर नई सरकार में वह राष्ट्रपति पद से भी ऊपर होंगी।
उल्लेखनीय है कि है कि म्यांमार के मौजूदा कानूनी प्रावधानों के तहत सू की राष्ट्रपति बनने की योग्य नहीं हैं, जबकि एनएलडी को सत्ता में वापस आने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सू की ने कहा, "यदि हम जीतते हैं और एनएलडी सरकार बनाती है तो मैं राष्ट्रपति से भी ऊपर रहूंगी। यह बहुत ही सामान्य संदेश है।"
उन्होने इस तरह की व्यवस्था से संविधान का उल्लंघन होने के आरोपों को भी उन्होंने नकार दिया है। सू की के ानुसार संविधान में राष्ट्रपति से ऊपर रहने वाले व्यक्ति के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। विदेशी पति या पत्नी या बच्चों वाले नागरिक राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं होंगे। म्यांमार की मीडिया के मुताबिक चुनाव जीतने पर निचले सदन के अध्यक्ष और एनएलडी के वरिष्ठ नेता या फिर सू की के निजी डॉक्टर राष्ट्रपति बन सकते हैं। हालांकि, सू की ने इसे सिरे से खारिज किया है।
म्यांमार की सत्तारूढ़ यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी से निष्कासित पूर्व जनरल श्वे मान ने संसद में सू की के साथ मिलकर काम करने की बात कही है। संसद में उनका खासा प्रभाव माना जाता है। सू की के साथ नजदीकी रिश्तों के चलते पार्टी से निकाले जा चुके मान ने कहा कि अगली संसद में भी उन दोनों के बीच सहयोग जारी रहेगा। मतलब यह है कि चुनाव में पर्याप्त बहुमत नहीं मिलने पर वह सू की की पार्टी का समर्थन करेंगे।