इस्लामाबाद, 18 जनवरी, (वीएनआई) पाकिस्तान के 26वें चीफ जस्टिस के तौर पर न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने आज शपथ ली। न्यायमूर्ति खोसा ने प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद संभाला है।
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादे तरीके से आयोजित किया गया जिसमें भारत समेत विदेशों के कई पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नये प्रधान न्यायाधीश को शपथ दिलाई। वहीं एक खबर के अनुसार इस समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान, उच्च न्यायालयों के न्यायधीश, मंत्री, राजनयिक, असैन्य एवं सैन्य अधिकारी, वकील और भारत समेत अन्य देशों के मेहमान मौजूद थे।
न्यायमूर्ति खोसा का जन्म 1954 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में हुआ, उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय और कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की। गौरतलब है वह उस तीन सदस्यीय पीठ का हिस्सा रहे हैं जिसने ईशनिंदा मामले में ईसाई महिला आसिया बीबी को बरी किया था। साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्रियों यूसुफ रजा गिलानी एवं नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराने वाली पीठों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!