नई दिल्ली 28 अक्टूबर (वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां जारी तीसरे भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन (आईएएफएस) से इतर अफ्रीकी देशों केविदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट के ज़रिये यह जानकारी दी।
विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने भी नेताओं से मुलाकात की, विदेश मंत्री ने भी अपने अफ्रीकी समकक्षों से मुलाकात की। सुषमा ने सबसे पहले सिएरा लियोन के विदेश मंत्री से मुलाकात की।"
इससे पूर्व कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आठ अफ्रीकी विदेश मंत्रियों के साथ बैठकों के दौरान तेल एवं गैस की खोज और स्वास्थ्य के अहम क्षेत्रों में भारत ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया, जबकि उनमें से कुछ मंत्रियों ने बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से लड़ने में मदद मांगी। आज उनकी 12 अन्य मंत्रियों से मुलाकात होनी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार बैठकों के दौरान दोनों पक्षों ने शिक्षा, क्षमता निर्माण और खनन जैसे व्यापक क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की। सुषमा ने लीबिया में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाए गए तीन भारतीयों की रिहाई के लिए अपने ट्यूनीशियाई समकक्ष से मदद मांगी। द्विपक्षीय बैठकों में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, दक्षिण सूडान, मलावी, केन्या, कैमरून, केप वर्दे, कांगो और ट्यूनीशिया के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता शामिल है।