नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (सुनील कुमार/वीएनआई) अभिनेता श्याम अपने जमाने के जाने माने अभिनेता थे वे बेहद लोकप्रिय थे ! उनका जन्म 20 फरवरी 1920 को सिआलकोट में हुआ व् निधन 25 अप्रैल 1951 को मुंबई में शूटिंग के दौरान एक दुखद : दुर्घटना में हुआ! उनकी प्रमुख फ़िल्में थीं पतंगा (1949 ) मिसचीफ़ (1949), बाजार (1949 ) मजबूर(1948 ), दिल्लगी(1949 ) . उन्होंने उस जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्रियों के साथ काम किया ! वे लेखक मंटो के ख़ास दोस्त थे वे उस ज़माने के बेहद चहेते और हैंडसम अभिनेता थे
No comments found. Be a first comment here!