नई दिल्ली, 7 जनवरी, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, 5 फरवरी को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे।
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के साथ उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में उपचुनाव होने हैं। इलेक्शन की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत जहां उपचुनाव होने हैं। वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव आयोग ने दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा उनकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहां 5 तारीख को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएगा।
No comments found. Be a first comment here!