फिल्म 'दंगल' की छोटी गीता जायरा वसीम के पिता का हुआ निधन

By VNI India | Posted on 29th May 2024 | मनोरंजन
जायरा वसीम

मुंबई, 29 मई, (वीएनआई) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी गीता फोगट का रोल कर चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है। ऐसे में जायरा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पिता की मौत की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को दी है। साथ ही जायरा ने फैंस से एक खास अपील भी की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है, मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। मैं सभी से अपील करती हूं कि उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे।

उन्होंने आगे लिखा है- दुआ करें कि अल्लाह उनकी कमियों को माफ कर दे, उनकी कब्र को आराम की जगह बना दे, उन्हें किसी भी सजा से बचाए, उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दे और उनके यहां से आगे के सफर को आसान बनाने के लिए दुआ करें। वहीं जायरा वसीम ने अपने इस नोट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह बचपन में अपने पिता के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

जायरा की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उन्हें और उनके पिरवार को ऐसी हालत में हिम्मत रखने की भी सलाह दे रहे हैं। गौरतलब है आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में छोटी 'गीता फोगाट' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक' में भी काम किया हैं। 



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Gandhiji and youth
Posted on 12th Aug 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india