मुम्बई 2 मार्च (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को स्वाइन फ़्लू के इलाज के लिए कल यानि रविवार को राजकोट से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
राजकोट गुजरात में अपनी अगली फिल्म \'प्रेम रतन धन पायो\' की शूटिंग के दौरान सोनम कपूर बीमार हो गईं उन्हे तेज़ तेज़ बुखार था,सोनम को पहले राजकोट के स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एच1एन1 टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा है. हालत पहले से बेहतर है.\"
सोनम के साथ ही साथ शूटिंग कर रहे सलमान ख़ान का भी स्वाइन फ़्लू टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया है.