मुंबई, 14 सितंबर (वीएनआई) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि अच्छे दिन हमारे गले मे लटक गये है. उन्होने कहा' अच्छे दिनों का जिक्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था, जो हमारे गले की हड्डी बन गयी है. अच्छे दिन कभी नहीं आते. अच्छे दिन सिर्फ मानने से होते हैं. श्री गडकरी यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही उन्हें यह कहानी बतायी थी. मोदी जी ने कहा था कि एक बार दिल्ली में एनआरआइ सम्मेलन में किसी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से अच्छे दिन को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे.
गडकरी ने कहा, हमारा देश अतृप्त महाआत्माओं का सागर है. जिसके पास साइकिल है, वह मोटरसाइकिल मांग रहा है और जिसके पास मोटरसाइकिल है, वह कार मांग रहा है.
नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान में अच्छे दिन के नारे को मुख्य नारा बनाया था. मोदी सरकार का पूरा प्रचार इसी नारे के इर्द-गिर्द था.लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ नेता इस वाक्य से पल्ला झाडते से नजर आ रहे है.
इसी बीच कॉन्ग्रेस ने कहा है कि नितिन गडकरी जिस तरह का बयान दे रहे हैं, यह देश की जनता का अपमान है.्वी एन आई