मुंबई, 28 दिसंबर, (वीएनआई) बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर और राइटर कादर खान की तबीयत इस समय काफी खराब चल रही है। उनका इलाज अभी कनाडा में चल रहा है। वहां कादर बेटे सरफराज खान और बहू उनका ख्याल रख रहे हैं।
खबरों के अनुसार कादर खान को सांस लेने में समस्या है और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें रेग्युलर वेंटिलेटर से बीपेप वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। खबरों के अनुसार इस समय कादर खान होश में हैं और आंखें मिला पा रहे हैं लेकिन उन्होंने बोलना बंद कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें निमोनिया की शिकायत भी है। इसके अलावा कादर खान पिछले काफी समय से पीएसपी नाम के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से भी जूझ रहे हैं जिससे व्यक्ति को उठने, बैठने, चलने और बात करने में दिक्कत होती है।
वहीं उनके बेटे सरफराज ने बताया है कि कुछ समय पहले उनके घुटने का भी ऑपरेशन किया गया था और उन्हें चलने-फिरने के लिए कहा गया था लेकिन नासाज तबीयत के कारण वह बिस्तर से नहीं उठ सके हैं।
No comments found. Be a first comment here!