मुंबई, 29 जुलाई, (वीएनआई) बॉलीवुड जाने माने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में वह शाहरुख के पिता का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'साहब, बीवी और गैंगेस्टर 3' रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं।
तिग्मांशु धूलिया ने 'साहब, बीवी और गैंगेस्टर 3' के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आनंद एल राय की 'जीरो' में मैं शाहरुख खान के पिता का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म में काम करना बेहद ही शानदार अनुभव रहा। इसके लिए शूटिंग करते हुए मैंने खूब मस्ती की। शाहरुख खान की फिल्म दिल से के लिए मैंने डायलॉग्स लिखे थे। काफी सालों बाद मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।' तिग्मांशु ने आगे कहा, 'मैं 'जीरो' में इसलिए काम करना चाहता था क्योंकि मैं स्पेशल इफेक्ट्स वाली फिल्मों को बनाने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लेना चाहता था। इसलिए, मेरे इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था जहां मैं मस्ती भी कर सकता, कुछ सीख सकता और पैसे भी कमा सकता।' इससे पहले भी तिग्मांशु धूलिया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मांझी- द माउंटेन मैन' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों में भी बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि 'जीरो' में शाहरुख के अलावा कटरीना और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म 'जीरो' में कटरीना कैफ एक ऐक्ट्रेस का ही किरदार निभाती दिखेंगी। वह ऐसी हिरोइन के रोल में दिखेंगी जो काफी मशहूर है लेकिन उसे शराब की लत है। इस फिल्म में कटरीना के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी जो दिमारी रूप से कमजोर लड़की का किरदार निभाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!