मुंबई, 11 फरवरी (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू 'दिल जंगली' के सह-कलाकार साकिब सलीम के किरदार को उदार शख्स और अपना सबसे अच्छा सह-कलाकार मानती हैं।
एक बयान के अनुसार, ये दोनों कलाकार हाल ही में 'यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2' में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने बीच बतौर सह-कलाकार और दोस्ती के बारे में बेबाकी से बात की। साकिब ने कहा, हम पहली बार दिल्ली जाने वाली उड़ान में मिले, मैंने बड़ी मुश्किल से खिड़की वाली सीट बुक कराई थी और अपने लिए मांसाहारी भोजन मंगवाया। लेकिन मैंने जैसे ही तापसी को देखा तो पहले उन्हें सीट की पेशकश की।
उन्होंने कहा, मैं पिछले 12 वर्षो से मांसाहारी भोजन का शौकीन हूं और उड़ान में अपने भोजन का आनंद लेने से पहले तापसी का मासूम चेहरा देखकर मुझे उन्हें इसके लिए पूछना ही पड़ा। इन बलिदानों से मुझे यह फायदा हुआ कि तापसी मेरी अच्छी दोस्त बन गई और मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए भी ऐसा ही बलिदान करेंगी। वहीं तापसी ने साकिब को उदार व्यक्ति बताते हुए कहा कि मैं उनकी ऊर्जा देखकर हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि वह निस्संदेह 'सबसे अच्छे सह कलाकार' हैं, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!