नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत सरकार ने तुर्की के हालात को देखते हुए यात्रियों के लिए अडवाइजरी जारी की।
भारत सरकार की ओर से जारी अडवाइजरी में तुर्की जानेवाले भारतीय नागरिकों से अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया है। वहीँ आतंकवाद और मनमाने प्रतिबंधों के कारण तुर्की की यात्रा के लिए ये एडवाइजरी जारी की गई है। आतंकवाद के कारण सीरिया और इराकी सीमाओं के पास के क्षेत्रों में नहीं जाना है। बैटमैन, बिंगोल, बिटलीस, दियारबकीर, गजियातप, हक्करी, हटे, किलिस, मार्डिन, सान्लियुरफा, सिरिट, सिरनक, टंकेली और वैन की यात्रा पर जाने से पहले अच्छे से विचार कर लें।
गौरतलब है उत्तरी सीरिया में कुर्द ठिकानों पर हमले के कारण तुर्की में बहुत तनावपूर्ण हालात हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान से तुर्की की लगातार बढ़ रही नजदीकियों के चलते भारत ने अपनी दूरी बरतने का संकेत दिया है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर तुर्की ने लगातार पाकिस्तान का साथ दिया, जिसके बाद भारत ने कठोरता से आंतरिक मामले से दूर रहने का संदेश दिया। उसके बाद तुर्की ने एफएटीएफ में भी पाकिस्तान का समर्थन किया।
No comments found. Be a first comment here!