मुंबई, 31 मार्च (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर उपन्यास 'द जोया फैक्टर' के चरित्र जोया सोलंकी की भूमिका निभा रही हैं। वे इस भूमिका की तैयारी के लिए जल्द ही उपन्यास की लेखिका अनुजा चौहान से मिलेंगी।
सोनम का कहना है कि वह इस चरित्र के बारे में चर्चा करने के लिए चौहान से मिलने को उत्सुक हैं। सोनम ने एक बयान में कहा, मैंने इस का किताब को पढ़ा है और मुझे यह बेहद पसंद आई है। अनुजा चौहान ने ही इस चरित्र को रचा है और किसी अन्य की तुलना में वे ही इस चरित्र को सबसे अच्छे तरीके से जानती हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले जल्द ही जोया से मिलना चाहती हूं।
यह कहानी जोया सिंह सोलंकी के आसपास घूमती है, जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती है और क्रिकेट विश्व कप में टीम के लिए भाग्यशाली बन जाती है। एक सूत्र ने बताया, सोनम इस फिल्म के लिए अपनी भूमिका की अच्छी तरह से तैयारी करना चाहती हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसके साथ अंधविश्वास और भाग्य जैसी चीजें भी जुड़ी हैं। वह इस कहानी और अनुजा चौहान के चरित्र को समझना चाहती हैं।
No comments found. Be a first comment here!