नई दिल्ली, 22 जनवरी (वीएनआई)| बॉलीवुड में उभरते हुए अभिनेता सिद्धांत कपूर ने कहा कि उनके और उनकी बहन श्रद्धा कपूर के बीच कोई स्पर्धा नहीं है और उन्हें अपनी बहन पर गर्व है।
दोनों लोगों के फिल्म व्यवसाय से ही होने पर किसी होड़ की बात पूछने पर सिद्धांत ने बताया, मेरे और बहन के बीच कोई होड़ नहीं है। मैं वास्तव में इसे प्रतिस्पर्धा की तरह नहीं देखता हूं। मुझे लगता है कि ऐसी सफलता पर प्रत्येक भाई को अपनी बहन पर गर्व होगा। मुझे हमेशा से अपनी बहन पर गर्व है। भाई-बहन की यह जोड़ी 'हसीना पारकर' में दिखी थी, जिसका प्रसारण शनिवार को 'एंड पिक्चर्स' पर किया गया था। फिल्म में सिद्धांत ने अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और श्रद्धा ने उसकी बहन हसीना पारकर का किरदार निभाया था। सिद्धांत ने श्रद्धा के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया। उन्होंने कहा, "श्रद्धा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा। काम करते समय बहुत मजा आया। हमने इस फिल्म के दौरान बहुत कुछ सीखा। यह एक शानदार अनुभव रहा। हमने बहुत गंभीर किरदार निभाया लेकिन वह समय अमूल्य था।
फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे को अपूर्व लखिया निर्देशित इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने से निराशा हुई है। परिवार के सदस्य के साथ काम करने पर दबाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं हुआ बल्कि उन्हें तो मजा आया। सिद्धांत ने 2013 में 'शूटआउट एट वडाला' फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और उसके बाद 'अगली' और 'जज़्बा' में भी वह दिखे थे। आगामी फिल्मों के बारे में पूछने पर सिद्धांत ने कहा कि इस वर्ष उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी। जे.पी. दत्ता की 'पलटन' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अक्षय ओबरॉय, रवि किशन और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका वाली 'बोम्बेरिया' भी इसी वर्ष रिलीज होगी।
No comments found. Be a first comment here!