मुंबई, 2 सितंबर (वीएनआई)| बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें कोई पसंदीदा पटकथा मिलेगी तो वह पहले भारतीय ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव पर बायोपिक बनाएंगे।
इससे पहले पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह ने जाधव पर फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।हालांकि, संग्राम सिंह ने शुक्रवार को अभिनेत्री पायल रोहतगी और जाधव के बेटे रंजीत जाधव की उपस्थिति में बेनेगल के निर्देशन में फिल्म बनाने की अधिकारिक तौर पर घोषणा की।
इस फिल्म में अपनी भागीदारी के बारे में बेनेगल ने कहा, हां, संग्राम सिंह के.डी जाधव पर फिल्म बनाना चाहते हैं और मुझे लगता है कि यह अच्छा विचार है। इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। एक बार यह पूरी बन जाए और सभी को पसंद आ जाए तो मैं जरूर फिल्म का निर्देशन करूंगा। फिल्म की पटकथा संदीप श्रीवास्तव लिख रहे हैं। सिंह के मुताबिक, खिलाड़ी की कहानी दिल छू लेने वाली है। उन्होंने पहला ओलंपिक पदक हासिल कर भारतीयों को गौरवांवित किया लेकिन अधिकारियों ने इसे अनदेखा कर दिया। फिल्म निर्माताओं ने जनवरी से शूटिंग की योजना बनाई है।
No comments found. Be a first comment here!