श्रीनगर,10 जुलाई(वीएनआई)घाटी मे स्थति तनाव पूर्ण बनी हुई है, क्षेत्र के अनेक इलाको मे कर्फ्यू लागू है, हालांकि तनाव के मद्देनजर बीच मे ही कुछ समय के लिये रोक दी गई अमरनाथ यात्रा आज फिर से शुरू कर दी गई है. हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहन वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे पुलवामा के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झडपों में आज एक युवक की मौत हो जाने पर इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढकर 16 हो गई है, 100 से अधिक घायल हुए है. समाचारो के अनुसार घायलो मे 96 पुलिस कर्मी है. तनावपूर्ण स्थति पर विचार करने के लिये राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक श्रीनगर में होगी.इसी बीच घाटी मे मोबाइल-इंटरनेट सेवाये बंद है.
वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, कैसे किसी भारतीय की ऐसे व्यक्ति से सहानुभूति हो सकती है? बेहद हैरान हूं कि कुछ लोग एक आतंकी के प्रति सहानुभूति रखने वाले तथाकथित प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने की कोशिश रहे हैं. केंद्र और राज्य मिलकर स्थिति से निपटेंगे, जम्मू-कश्मीर में हालात जल्द सामान्य होंगे. कुछ लोग हमारे पड़ोसी के बहकावे मे आ कर गड़बड़ियां पैदा कर रहे हैं. श्री नायडू ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी चाल छोड़ देनी चाहिए, वे अपने प्रयास में सफल नहीं होंगे,लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करना जारी रखता है, तब सरकार को अपनी नीतियों के बारे में सोचना होगा.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आज सुबह पुलवामा के नेवा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडपों में 18 साल का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि इरफान अहमद मलिक को यहां स्थित एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने दम तोड दिया. अधिकारी ने कहा कि कल की हिंसक झडपों में घायल हुए चार लोगों ने रात को दम तोड दिया था.वी एन आई