दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने एक बार फिर ज्वलंत मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब नार्थ कोरिया और अमेरिका आपस में मिलकर अपनी समस्याएं सुलझा सकते हैं तो फिर भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं ऐसा कर सकते हैं।
फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन में दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ही अंदाज में कहा 'अरे बैठो यार कुर्सी और मेज पर, बैठकर इसका कोई रिजल्ट निकालो, क्या हम लड़ते ही रहेंगे? दुनिया अपनी अपनी समस्या हल कर रही है, हम क्यों नहीं हल कर सकते हैं?' उन्होंने कहा कि मैंने उस वक्त जन्म लिया जब रूस से कम्युनिज्म हट गया था, साउथ अफ्रीका में काला सफेद का भेद खत्म हो गया था बर्लिन में ईस्ट और वेस्ट की दीवार गिरा दी गई और जर्मनी को यूनिफॉर्म कर दिया था लेकिन हमारे यहां के झगड़े खत्म ही नहीं हो रहे हैं, क्या हम किसी भी चीज का हल नहीं निकाल सकते हैं।
ऋषि कपूर से जब पूछा गया कि कि समाज में बढ़ रहे सांप्रदायिक वैमनस्य को लेकर वह किसे जिम्मेदार मानते हैं, जिस पर अभिनेता ने कहा कि हमें आपस में भाईचारे को बढ़ाना देना चाहिए, प्रेम से ही नफरत को जीता जा सकता है, नफरत से केवल नफरत ही जन्म लेती है।गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगता है क्योंकि वो मुस्लिम है ,फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर है, उनके अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में है।
No comments found. Be a first comment here!