मुंबई, 31 जुलाई (वीएनआई)| हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने आज बॉलीवुड के दिग्गज गायक मोहम्मद रफी को उनकी 37वीं पुण्यतिथि पर याद किया।
64 वर्षीय ऋषि ने आज सुबह रफी का कई फिल्मों में उनकी आवाज बनने के लिए आभार जताया। उन्होंने एक शादी समारोह में मोहम्मद रफी के साथ ली गई एक तस्वीर भी साझा की। ऋषि ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, महान रफी साहब को याद कर रहा हूं। मेरी आवाज बनने के लिए आपका धन्यवाद..आज ही के दिन 37 साल पहले आपको खो दिया। शांति आपके साथ रहे।
रफी ने ऋषि के लिए 'दर्द-ए-दिल' ('कर्ज') और 'शिरडी वाले साईबाबा' ('अमर अकबर एंथनी') जैसे गीत गाए हैं। रफी का 1980 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 'चौदहवीं का चांद', 'क्या हुआ तेरा वादा', और 'मैंने पूछा चांद से' जैसे गानों को गाने के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ट्वीट किय, मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था, मुझे आप किसलिए मिल गए..अमर रहे मोहम्मद रफी साहब।
No comments found. Be a first comment here!