नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में जारी लॉकडाउन के बीच आज ईद का त्योहार मना रहे देशवासियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने ईद की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ईद की बधाई देते हुए देशवासियों के स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की है तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू तीन भाषाओं में ईद की बधाई देते हुए लिखा, ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ खुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम जकात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
गौरतलब है कि ईद उल-फितर मुस्लिम समाज रमजान उल-मुबारक के एक महीने के बाद मनाते हैं, इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है।
No comments found. Be a first comment here!