दमिश्क, 30 दिसम्बर (वीएनआई)। सीरिया में पिछले छह साल से जारी खून खराबे को विराम देने के मकसद से कल आधी रात से रूस, तुर्की, प्रमुख विरोधियों एवं विद्रोही समूहों के बीच सहमति के बाद संघर्षविराम प्रभावी हो गया है, हालांकि संघर्ष विराम के शुरूआती घंटो मे संघर्ष विराम के उल्लंघन, और गुटो के बीच झड़पे होने की भी खबर है। इस खून खराबे मे अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके है और एक करोड से ज्यादा लोग बेघर हो चुके है जो सीरिया की लगभग आधी आबादी है
हालांकि, इस संघर्षविराम से अल कायदा संबद्ध नुसरा फ्रंट और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों को बाहर रखा गया है।वैसे सीरिया में पिछले कुछ संघर्षविराम असफल रहे हैं।
सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मोलेम ने बीते कल शाम बताया कि यह संघर्षविराम सीरिया में राजनीतिक समाधान का एक वास्तविक अवसर है। सीरियाई सेना और उसके संबद्ध सैनिकों द्वारा उत्तरी सीरिया के अलेप्पो को दोबारा कब्जे में लेने के कुछ दिनों बाद ही संघर्षविराइस खून खराबे मे अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके है और एक करोड से ज्यादा लोग बेघर हो चुके है जो सीरिया की लगभग आधी आबादी हैम को लागू कर दिया गया है।