नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस आज अपना फैसला सुनाएगा।
गौरतलब है कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है, जिसके बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पहुंचा था। कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं, वह नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं भारत हमेशा से इस बात से इनकार करता आया है कि कुलभूषण जाधव जासूस हैं, लेकिन पाकिस्तान जाधव के खुद के कबूलनामे का वीडियो दिखाकर यह दावा कर रहा है कि जाधव जासूस हैं। कुलभूषण जाधव को 3 मार्च 2016 में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था। उन्हें आतंकवाद और जासूसी के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!