नई दिल्ली, 7 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन अपनी अपराध पर आधारित तमिल रोमांचक फिल्म 'विक्रम वेधा' की सफलता से खुश हैं। माधवन का कहना है कि रिलीज के दौरान कई मुसीबतों का सामना करने के बावजूद उनकी फिल्म ने इतिहास रचा है।
तमिलनाडु सरकार ने जीएसटी के तहत फिल्मों की रिलीज पर 28 प्रतिशत के अलावा 30 प्रतिशत मनोरंजन कर लगाने का निर्णय लिया था। जिसका कुल कर राशि 58 प्रतिशत थी। इस के प्रतिरोध में तमिलनाडु राज्य के सभी थियेटर बंद हो गए और इस कारण फिल्म की रिलीज भी स्थगित हो गई। इसके बाद 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई की।
माधवन ने कहा, जी हां, चेन्नई में थियेटर मालिकों की हड़ताल के कारण फिल्म की रिलीज तारीख के लिए हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, जो होता है अच्छे के लिए होता है। 21 जुलाई के फिल्म रिलीज हुई और इसने इतिहास रचा। इस फिल्म में विजय सेतुपति, श्रद्धा श्रीनाथ, वीरालक्ष्मी कुमार और काथिर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। बॉलीवुड की बात की जाए, तो माधवन की आगामी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' हैं और इसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!