लॉस एंजेलिस, 19 जनवरी (वीएनआई)| अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लगातार दूसरी बार अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए 'पसंदीदा ड्रामेटिक टीवी अभिनेत्री' के रूप में 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' से नवाजी गई हैं।
प्रियंका ने पहला 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' 2016 में 'नई टीवी सीरीज के लिए पसंदीदा अभिनेत्री' वर्ग में एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस का किरदार निभाने के लिए जीता था।