मुंबई, 10 नवंबर (वीएनआई)| अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का पेशा ऐसा है कि उन्हें अपने बालों के स्टाइल को लेकर अक्सर प्रयोग करना पड़ता है, बार-बार ब्लो ड्रॉयर का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि तेल लगाना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है, यह उन्हें झंझट मालूम पड़ता है।
टीवी शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री और यूट्यूब स्टार लिली सिंह उर्फ सुपरवुमन ने पेन्टीन ऑयल रिप्लेसमेंट को लांच किया जो एक ऐसा उत्पाद जो गीले और सूखे बालों दोनों पर लगाया जा सकता है। इसे झंझट मुक्त मानने वाली प्रियंका ने अपने बयान में कहा, बचपन से भारतीय लड़कियों से कहा जाता है कि तेल हमारे बाल को घना, मजबूत और स्वस्थ रखता है, मैं तेल लगाती हूं, लेकिन तेल लगाने से काफी परेशानी व झंझट महससू होता है, मेरे लिए सबसे बड़ी बात निश्चित रूप से चिप-चिपाहट से छुटकारा मिलना है। लिली ने कहा कि तेल लगाना अब मजेदार बन गया है। उन्होंने कहा कि बालों में तेल लगाकर मसाज करने में करने में काफी समय लगता है ऐसे में समय बचाने वाले उत्पाद का हमेशा स्वागत है।
No comments found. Be a first comment here!