मुंबई, 8 नवंबर (वीएनआई)| लोकप्रिय गायक मीका सिंह ने मंगलवार को 'ओल्ड इज गोल्ड' नामक म्यूजिकल वेब सीरीज लॉन्च की। इसके लिए उन्होंने रियलिटी शो के प्रतिभागियों के साथ मिलकर काम किया है।
'ओल्ड इज गोल्ड' परियोजना की संकल्पना मीका ने की है। इस वेब सीरीज को उनकी कंपनी म्यूजिक एंड साउंड ने सारेगामा के साथ मिलकर पेश किया है।इस सीरीज के लिए प्रेम और उदासी वाले 27 उत्कृष्ट सदाबहार हिंदी गानों के 'अनप्लग वर्जन' को चुना गया।
मीका ने कहा, मैं समझता हूं कि ओल्ड इज गोल्ड सबसे अलग है। यह मंच हर उस आम इंसान के लिए है, जिसमें हुनर है। हमने पुराने गानों की पवित्रता को बरकरार रखा है और उन्हें सर्वोत्तम रूप में बनाया है। मीका ने कई गानों को अपनी आवाज भी दी है। पहले एपिसोड में 'इंडियन आइडल' के राहुल वैद्य दिखेंगे, जो प्रसिद्ध गाना 'चौदवीं का चांद' गाएंगे। साहिल सोलंकी, रमण कपूर, सृष्टि भंडारी और ज्योतिका टांगरी जैसे रियलिटी शो के प्रतिभागियों ने भी इस सीरीज में गीत गाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!