बर्मिघम, 2 जून । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में शुक्रवार को दूसरी बार बारिश के रुकने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है।
आस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 33 ओवरों में 235 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है।
न्यूजीलैंड की पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश आई। इस कारण मैच में आस्ट्रेलिया की पारी अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी। आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 292 रनों की दरकार थी, लेकिन बारिश के कारण उसे संशोधित लक्ष्य मिला।
इसके अलावा गेंदबाजों के कोटे में भी संशोधन किया गया है। तीन गेंदबाज सात ओवर डाल सकते हैं जबकि दो गेंदबाज छह-छह ओवरों से ज्यादा नहीं फेंकेंगे।
इससे पहले किवी टीम की पारी के दौरान 9.3 ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी थी और कुछ देर खेल रोकना पड़ा था। इसी कारण ओवरों की संख्या 50 से घटा कर 46 कर दी गई थी।
किवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए हैं। उसके लिए कप्तान केन विलियमसन ने शतक जड़ा।
--आईएएनएस