मुंबई,9 फरवरी (सुनील कुमार/वीएनआई) इस वसंत बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने अमरीकन ब्वॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।्मीडिया रिपोर्टि के मुताबिक 12 फरवरी से 17 फरवरी तक पॉच दिन तक चलने वाला उनकी शादी का समारोह लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा, प्रीति ने अपने दोस्तो को शादी केलिये न्यौता भेजा है हालांकि, अभी इसको लेकर दोनों ही तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है
बताया जा रहा है कि जिंटा का ब्वॉयफ्रेंड उनसे दस साल छोटा है। दोनों करीब दो साल से दोस्त हैं। दोनों को आईपीएल-15 में साथ देखा गया था। जेन से जिंटा की मुलाकात एक यूएस ट्रीप के दौरान कुछ साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि उसके बाद जिंटा अमरीका में ही रहने लगी हैं। उनको काफी समय से फिल्मों में भी नहीं देखा गया।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही जिंटा ने उनकी शादी की खबर को अफवाह करार दिया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अफवाह उड़ी थी कि वे जनवरी 2016 अपने दोस्तों की मौजूदगी में जेन से शादी करने वाली हैं। लेकिन उसके बाद जिंटा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ऐसी खबरों से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सही समय पर शादी की घोषणा करेंगी। वी एन आई