मुंबई, 16 जुलाई, (वीएनआई) हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लम्बे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं थी। इससे पहले 2020 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक और 2018 में पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था।
गौरतलब है 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सुरेखा सीकरी ने कई हिंदी और मलयालम फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल भी किए। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में कल्याणी देवी के किरदार से मिली। वहीं सुरेखा सीकरी को फिल्म 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!