मुंबई, 30 जून, (वीएनआई) मशहूर टीवी एंकर और अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का आज सुबह 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनकी अकस्मात मौत से बॉलीवुड एक बार फिर से शोक में डूब गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कौशल के निधन की पुष्टि उनके परिवार वालों की ओर से कर दी गई है। राज कौशल को आज सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता, पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राज कौशल ने रविवार को ही दोस्तों के साथ पार्टी की थी और सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया था कि 'उनका रविवार का दिन शानदार रहा। बताया जा रहा है उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
गौरतलब है साल 1999 में राज कौशल ने मंदिरा बेदी से प्रेम विवाह किया था, दोनों को शादी से एक बेटा है और पिछले साल दोनों एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी है। वहीँ राज ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू', 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था तो वहीं उन्होंने 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' 'प्यार में कभी-कभी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।
No comments found. Be a first comment here!