मुंबई, 28 सितम्बर, (वीएनआई) भारत रत्न से सम्मानित 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर का आज 89वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मैं लता दीदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मीं कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर रंगमंचीय गायक दीनानाथ मंगेशकर और सुधामती की पुत्री हैं। लता जी को सिनेमा जगत में कॅरियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा। उनकी पतली आवाज के कारण शुरुआत में संगीतकार फिल्मों में उनसे गाना गवाने से मना कर देते थे। 1947 में आई फिल्म 'आपकी सेवा में' में गाए गीत से लता को पहली बार बड़ी सफलता मिली और फिर उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा। वर्ष 1949 में गीत 'आएगा आने वाला', 1960 में 'ओ सजना बरखा बहार आई', 1958 में 'आजा रे परदेसी', 1961 में 'इतना न तू मुझसे प्यार बढ़ा', 'अल्लाह तेरो नाम', 'एहसान तेरा होगा मुझ पर' और 1965 में 'ये समां, समां है ये प्यार का' जैसे गीतों के साथ उनके प्रशंसकों और उनकी आवाज के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई और लता संगीत की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन गईं।
गौरतलब है वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद जब एक कार्यक्रम में लता ने प्रदीप का लिखा गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाया था तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे। वहीं लता जी को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिएभारत सरकार ने पद्म भूषण (1969) और भारत रत्न (2001) से सम्मानित किया। भारतीय सिनेमा में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कारों सहित कई अनेकों सम्मानों से नवाजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!