नई दिल्ली, 1 सितंबर (वीएनआई)| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में डिनर किया।
62 वर्षीय अनुपम ने गुरुवार को आमंत्रण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होना सम्मान की बात है। धन्यवाद ..। अनुपम ने कहा कि लिउथर्ड ने अपने भाषण में दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा का उल्लेख किया। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित डिनर में डोरिस लिउथर्ड ने अपने भाषण में यश चोपड़ाजी का विशेष उल्लेख किया।
यश चोपड़ा की कई फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की गई थी और उन्हें भारतीय पर्यटकों के बीच स्विट्जरलैंड की लोकप्रियता बढ़ाने का श्रेय प्राप्त है।
No comments found. Be a first comment here!