मुंबई, 13 अगस्त, (वीएनआई) बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर इस वक्त अपनी सबसे महत्वकांक्षी फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म अनिल कपूर शाहजहां का किरदार निभाएंगे।
यह फिल्म बनने से पहले ही अपनी कास्ट को लेकर भी सुर्खियों में है। फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक ऐक्टर्स को करण जौहर ने अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर हैं। साल 2020 में सिनेमाघरों में आएगी फिल्म तख्त जिसमें मुगलों की राजगद्दी हासिल करने के लिए हुए युद्ध के बारे में दिखाया जाएगा।
खबरों की मानें तो फिल्म में कौन किसका किरदार निभाएगा इस बात का खुलासा भी हो चुका है। खबरों की मानें तो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' मुगलों के शासन को दिखाने वाली फिल्म होगी जिसमें अनिल कपूर शाहजहां का किरदार निभाएंगे जबकि रणवीर सिंह, विकी कौशल और करीना कपूर, शाहजहां के बच्चों के किरदार में होंगे। वहीं रणवीर सिंह करण जौहर की 'तख्त' में शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह का किरदार निभाएंगे, जबकि विकी कौशल शाहजहां के छोटे बेटे औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे। करीना कपूर की बात करें तो वह शाहजहां की बेटी जहांआरा बेगम का किरदार निभाएंगी। आलिया भट्ट, रणवीर की पत्नी बेगम नदीरा बानो, भूमि पेडनेकर औरंगजेब की पत्नी दिलरास बानो बेगम और जाह्नवी कपूर गुलाम लड़की के किरदार में नजर आएंगी।
No comments found. Be a first comment here!