मुंबई, 05 सितम्बर, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा पर कई दशकों तक राज करने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें छाती में इंफेक्शन है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं अस्पताल की ओर से कहा गया है कि अभिनेता की सेहत को लेकर चिंता जैसी बात नहीं है। गौरतलब है 95 वर्षीय दिलीप कुमार बीते कई सालों से बीमार हैं। उनकी पत्नी शायरा बानो उनके साथ रहती हैं।
दिलीप कुमार ने कई दशकों तक फिल्मों में काम किया है। 50 और 60 के दशक में वो बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल रहे हैं। दिलीप कुमार के नाम पर अंदाज, देवदास, गोपी, राम और श्याम, यहूदी, आदमी, मुगल-ए-आजम, मधुमति, गंगा यमुना, नया दौर, सौदागर जैसी कई यादगार फिल्में हैं। दिलीप कुमार को 1995 में 'दादा साहब फाल्के' से सम्मान किया गया। 1998 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वहां के सर्वोच्च सम्मान 'निशान ए इम्तियाज' से नवाजा।
No comments found. Be a first comment here!