नई दिल्ली,४ अक्टूबर(वीएनआई)लेखक और फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आये बेटे सलमान के पक्ष मे व्यंग बाण छोड़े है और कटाक्ष के लहजे में कई ट्वीट किए हैं.एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर चुटकी लेने के साथ सलीम खान ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जो इस मुद्दे पर सलमान खान, करण जौहर, महेश भट्ट और सीताराम येचुरी पर निशाना साध रहे हैं।
ट्वीट में सलीम ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज, सईद, लखवी, मसूद को एक चैनल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सलमान खान, महेश भट्ट, करण जौहर और सीताराम येचुरी से रिप्लेस कर दिया है।'
सत्तर के दशक के मशहूर फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रहे सलीम खान के ट्वीट खासे खबरो में हैं। वी एन आई