मास्टर विनायक हिन्दी सिनेमा के नीव के पत्थरों में एक थे ! उनका जन्म 19 जनवरी 1906 को कोल्हापुर मेँ हुआ व् निधन 19 अगस्त 1947 को हुआ फिल्मों में आने से पहले विनायक कोजपुर में अध्यापक थे. सीखने और सिखाने की आदत उन्होंने कभी नहीं छोड़ी !लता मंगेशकर को फिल्मों में लाने का श्रेय उन्ही को जाता है !अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर के साथ उनकी फिल्मों में जोड़ी खास पसंद की जाती थी !उनकी मराठी फिल्म
ब्रह्मचारी बहुत पसंद की गयी ! उनकी कुछ और फ़िल्में थीं बड़ी माँ , अयोध्याचे राजा अदि
उनकी पुत्री अभिनेत्री नंदा ने फिल्मों में खूब नाम कमाया !उनके पुत्र जयप्रकाश भी फिल्मों से जुड़े थे
No comments found. Be a first comment here!