नयी दिल्ली वीएनआइ 03 /03 /2019
कहा जाता है :दर्शकों की पसंद /नापसंद बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में साफ़ झलकती है
अनिल कपूर अजय देवगन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टारों से सजी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।इंद्र कुमार निर्देशित टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
टोटल धमाल ने दूसरे शुक्रवार (1 मार्च) को 4.75 करोड़ इकठ्ठा किये हैं और इसके साथ धमाल सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म ने 8 दिनों में 99.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 100 करोड़ से फ़िल्म महज़ 70 लाख दूर है, जो आंकड़ा जल्द ही हासिल हो सकता है । टोटल धमाल 100 करोड़ क्लब में अजय देवगन की नौवीं फ़िल्म है।
No comments found. Be a first comment here!